इजराइल की फिलिस्तीन को धमकी – ‘गाजा को तबाह करने के लिए होगा अगला अंतिम युद्ध’

liber

इजरायल के रक्षा मंत्री एविगदोर लिबरमैन ने फिलिस्तीन को धमकी देते हुए कहा कि गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ अगला युद्ध निर्णायक और अंतिम होगा. इस युद्ध में हम सब कुछ तबाह कर देंगे.

अल कुद्स को दिए इंटरव्यू में लिबरमैन ने कहा, रक्षा मंत्री के रूप में कहना चाहता हूं कि अपने पड़ोसीयों (गाजापट्टी, लेबनान या सीरिया ) के खिलाफ पर नई जंग छेड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है लेकिन वे गाजा को इजरायल से अलग करना चाहते हैं. अगर उन्‍होंने इजरायल पर अगला युद्ध थोपा तो यह उकना अंतिम होगा. यह उनका अंतिम संघर्ष होगा क्‍योंकि हम उन्‍हें पूरी तरह तबाह करके रख देंगे.’

2008 के बाद से इजराइल का गाजा पर चौथा हमला होगा. इन हमलों में हजारों बेगुनाह फिलिस्तीनी मारे गये थे. जिनमे ज्यादातर बच्चें थे.

1. सोलह मई, 2014: इसराइली सेना ने ग़ज़ा के समुद्री तट पर मिसाइल से स्ट्राइक किया था, जिसमें चार बच्चों की मौत हुई थी. इस हमले में नौ साल के मोहम्मद रामेज़ बकर, 10-10 साल के अहेद अतेफ़ बकर और ज़ाकिरया अहेद बकर के साथ 11 साल के इस्माइल मोहम्मद बकर की मौत हुई थी.

2. आठ जुलाई-26 अगस्त, 2014: लगभग 50 दिनों तक इसराइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी में लगातार हमले किए. हमले के पहले ही दिन इसराइली वायुसेना ने ग़ज़ा के 160 ठिकानों पर बम वर्षक विमानों से हमला किया. इस हमले में इजराइल ने ग़ज़ा में 5,226 जगहों को निशाना बनाया था. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इन हमलों में 2,104 फ़लीस्तीनी लोगों की मौत हुई, इनमें 495 बच्चे और 253 महिलाएं थीं. घायल हुए लोगों में 1462 आम नागरिक थे.

3. चौदह से इक्कीस नवंबर, 2012: इसराइली सेना ने नवंबर, 2012 के तीसरे सप्ताह में हुए इस हमले को ऑपरेशन पिलर का नाम दिया गया था. इस हमले में ग़ज़ा पर कई हवाई हमले किए गए थे. इस हमले में हमास के मिलिट्री विंग के कमांडर अहमद जाबारी भी मारे गए थे. इन हमलों में 167 फ़लस्तीनियों की मौत हुई थी, जिसमें 87 आम नागरिक थे.

27 दिसंबर-18 जनवरी, 2009: दिसंबर, 2008 के अंतिम सप्ताह में इसराइली सैनिकों ने ज़मीनी रास्ते से ग़ज़ा में प्रवेश कर ऑपरेशन कास्ट लीड को अंजाम दिया था. इस हमले में मानवाधिकार संगठन बीतेस्लेम के मुताबिक 1391 फ़लस्तीनी मारे गए. इनमें करबी 759 आम नागरिक, 344 बच्चे और 110 महिलाएं शामिल थे.

विज्ञापन