इस्राईल की संसद में जार्डन नदी के पश्चिमी तट पर फ़िलिस्तीन की जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए एक विधेयक पेश किया गया हैं. यदि यह विधेयक पारित होकर कानून बन जाता हैं तो इजराइल को फ़िलिस्तीन की इस जमीन परनई कॉलोनी बनाने की छुट मिल जाएगी.
इस विधेयक को अंतिम रूप देने के लिए कनेसेट में तीन चरणों मेंं मतदान होगा और उसके बाद यह प्रस्ताव पारित होगा. अगर यह पारित हो गया तो फ़िलिस्तीनी धरती अमूना पर 330 काॅलोनियां बनाके उसे ज़ायोनी क्षेत्रों में शामिल कर लिया जाएगा.
इस्राईल, फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में कालोनियों का निर्माण करके क्षेत्र के आबादी के संतुलन को अपने हित में मोड़ने के प्रयास में है ताकि इन फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर अपने वर्चस्व का दावा कर सके.
इसी तरह इस्राईल फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर कब्ज़ा करता जा रहा हैं. पिछले 50 सालों में इस्राईल फ़िलिस्तीन की 97.5 जमींन पर कब्ज़ा जमा चूका हैं.