इस्राईल की नापाक करतूत – ‘अज़ान देने पर मोअज़्ज़िन पर लगाया 200 डालर का जुर्माना’

kuds

फिलिस्तीनियों की जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमा कर शासन कर रही इस्राईली सरकार ने अब फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में मस्जिद से अज़ान देने पर मोअज़्ज़िन के उपर 200 डालर का जुर्माना लगाया है.

रश्या टूडे के अनुसार इस्राईली हुकूमत ने लाउडस्पीकर पर अज़ान देने पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून का उल्लंघन करने पर एक मस्जिद के मोअज़्ज़िन पर जुर्माना लगाया हैं. याद रहें कि कुछ दिन पहले ही ज़ायोनी शासन की संसद ने बैतुल मुक़द्दस की मस्जिदों में अज़ान दिये जाने पर प्रतिबंध का कानून पास किया था.

शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों ने इस कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपने घरों पर अज़ान दी.

इजराइल के इस कानून को धार्मिक स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन माना जा रहा हैं. इजराइल की इस नापाक हरकत की पूरी दुनिया ने आलोचना हो रही हैं.

विज्ञापन