वैश्विक सुरक्षा परिषद् में इजराइल की सदस्यता को लेकर अरब लीग ने विरोध करने का फैसला लिया हैं. अरब लीग के महासचिव अहमद अबू अलगीज़ ने कहा कि पूरी कोशिश के साथ इजराइल के वैश्विक सुरक्षा परिषद् में प्रवेश को लेकर विरोध किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने अक्टूबर 2018 के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता हेतु आवेदन किया हैं. यदि इजराइल सदस्यता प्राप्त करने में सफल हो जाता हैं तो इजराइल की इस सदस्यता का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.
अलगीज़ ने फिलिस्तीन में इजराइल के अवेध कब्जे और विस्तारवादी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि इजराइल की ये कारवाई फिलिस्तीन और इजराइल के स्थायी समाधान में बाधा हैं.
सीरिया संकट पर बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी अरब देशों को मिलकर सीरिया में इस कत्ले आम को बंद करना चाहिए.
विज्ञापन