लेबनान और सीरिया को इस्राईल ने दी युद्ध की धमकी

सीरिया और लेबनान को सैन्य हमलों की धमकियां देने के बाद इस्राईल ने लेबनान सीमा के निकट अवैध अधिकृत इलाक़ों में व्यापक युद्ध अभ्यास किया है. इसरायली सेना ने लेबनान की सीमा के निकट और समस्त अवैध अधिकृत इलाक़ों में तीनों सशस्त्र सेनाओं के पांच दिवसीय युद्ध अभ्यास के शुरू होने की घोषणा करते हुए हिज़्बुल्लाह जैसे दुश्मनों के संभावित हमलों से मुक़ाबला करना युद्ध अभ्यास का उद्देश्य बताया है.

हाल ही में इस्राईली युद्ध मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने लेबनान सीमा के निकट इस्राईली सैनिकों से मुलाक़ात में कहा था कि भविष्य में उत्तरी मोर्चे पर एक कठिन युद्ध निश्चित है और इस्राईल को जितने जल्दी संभव हो सके सीरिया और लेबनान से युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए.

गोरतलब रहें कि इजराइल अमरीका के समर्थन से सीरिया और लेबनान में हवाई हमले करता रहा है. माना जा रहा है कि युद्ध अभ्यास के पीछे इजराइल का मकसद इस इलाक़े में अपना दबदबा क़ायम करना है.

विज्ञापन