ज़ायोनी सेना ने स्वीकार किया है कि सीरिया में घायल होने वाले कम से कम 2 हज़ार आतंकियों का इस्राईल में इलाज हुआ है।
गोलान हाइट्स क्षेत्र में तैनात ज़ायोनी सेना के कमांडर बहा अलियान ने कहा है कि इस्राईल ने मानवता के आधार पर इन घायलों की इलाज किया है। कमांडर ने इन आतंकियों को शरणार्थी का नाम दिया।
ज़ायोनी सैनिक अफ़सर का यह बयान एसे समय सामने आया है कि जब ब्रिटिश अख़बार डेली मेल की वेबसाइट ने कई चित्र जारी किए हैं जिनमें सीरियाई सेना के ख़िलाफ़ लड़ने वाले आतंकियों के इस्राईल द्वारा इलाज की बात की पुष्टि होती है।
फ़िलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि इलाज के बाद आतंकियों को लड़ाई के लिए दोबारा सीरिया भेज दिया जाता है। डेलीमेल ने कुछ समय पहले एक वीडिया क्लिप भी जारी की थी जिसमें इस्राईली डाक्टरों को इन आतंकियों का इलाज करते दिखाया गया था।
इस्राईल आतंकियों का इलाज करने के साथ ही उनकी आर्थिक और सैनिक सहायता भी कर रहा है।
विज्ञापन