अमेरिका ने इस्राईल के पक्ष में खड़ा रहते हुए घोषणा की हैं कि वह सयुंक्त राष्ट्र संघ में इस्राईल के विरुद्ध आने वाले हर प्रस्ताव को कर रोक देगा.
इस्राईल में अमेरिकी राजदूत डेन शेपीरो ने गुरूवार को एक स्थानीय रेडियो से बातचीत में कहा किसयुंक्त राष्ट्र में फ्रांस सहित इस्राईल विरोधी समस्त प्रस्तावों को अमेरिका वीटो कर देगा. अमेरिकी राजदूत ने आगे कहा कि फ्रांस के इस्राईल विरोधी प्रस्ताव का अमेरिका द्वारा वीटो किया जाना फिलिस्तीनी और इस्राईली दोनों पक्षों को विवश करेगा कि वे सीधे रूप से वार्ता की मेज़ पर लौट आयें.
अमेरिकी राजदूत ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि पिछले वर्षों की सरकारों के साथ मतभेद होने के बावजूद इस्राईल के संबंध में अमेरिकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है.
गौरतलब रहें कि फ्रांस एक ऐसे नये प्रस्ताव को सयुंक्त राष्ट्र में पेश करने जा रहा जिसमें शांति के लिए सीमाओं और मापदंडों को निर्धारित किया जा सकता है.