रविवार को इज़राइली कैबिनेट के एक मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके देश के कई अरब और इस्लामिक देशों के साथ सीक्रेट सबंध है.
ऊर्जा मंत्री युवल स्टीनित्ज़ ने इजरायल की सेना के आधिकारिक रेडियो प्रसारण में कहा कि कई अरब और मुस्लिम राज्यों के साथ हमारे संबंध हैं, उनमें से कुछ के साथ ये गुप्त हैं.
रियाद के साथ संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि हम दूसरे पक्ष की इच्छाओं का सम्मान करते हैं. वह भी ऐसे में जब संपर्क विकसित हो रहे हैं, चाहे वह सऊदी अरब या अन्य अरब या मुस्लिम देशों के साथ हो.
हाल ही में उन्होंने इज़रायल के संसद में कहा था कि हम कट्टर इस्लाम के खिलाफ अरब दुनिया के कई देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है.
ध्यान रहे सऊदी अरब और इजरायल के कोई आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं, वे ईरान को समान दुश्मन अपना मानते है.
Loading...
विज्ञापन