ईदुल अजहा के मौके पर दी जाने वाली कुर्बानी के लिए दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा बड़े पैमाने पर भेड़-बकरियों की खरीददारी की जाती हैं. ऐसे में इजराइल कैंसर फैलाने वाले हार्मोन के इंजेक्शन लगी भेड़-बकरियां निर्यात कर रहा हैं.
अलजीरिया के अख़बार अश्शरूक़ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर कहा कि इसार्ईल ईदुल अज़हा की मंडी में ऐसी भेड़-बकरियां सप्लाई कर रहा हैं जिनमें कैंसर फैलाने वाले हार्मोन के इंजेक्शन लगे हैं. जिसके कारण अलजीरिया में अज्ञात स्रोतों से पशु ख़रीदने से बचने की सलाह दी गई हैं.
फ़्रेसाडॉन, बैन्ज़ुएट और डॉसट्रेडियल जैसी अवैध दवाओं के इंजेक्शन लगाकर बड़ी की गयी ट्यूनीशिया, अलजीरिया और लीबिया में भेजा जा रहा हैं. इस इंजेक्शन से भेड-बकरियों का वज़्न 10-15 किलोग्राम बढ़ जाता है.
यूरोपीय संघ इन इंजेक्शन पर 7 साल पहले प्रतिबन्ध लगा चूका हैं क्योंकि उनके गोश्त खाने से इंसान के शरीर में कैंसर का ट्यूमर हो रहा है.