नए साल की पूर्व संध्या पर संयुक्त बयान जारी करते हुए फिलिस्तीन लिबरेशन संगठन-जुड़े संगठनों ने रविवार को बताया कि इजरायल की सेना ने 2017 में गाजा पट्टी सहित पुरे फिलिस्तीन से 6,742 लोगों को हिरासत में लिया है.
बयान के अनुसार, 2017 में गिरफ्तार किए गए लोगों में 1,467 बच्चे, 156 महिलाये, 14 फिलीस्तीन विधान परिषद के सदस्य और 25 पत्रकार शामिल है.
इसके अवाला इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों भी जानकारी दी गई. 2017 में इजरायल की जेलों में 6,950 फिलिस्तीनी कैदियों को बंद किया गया.
बयान के अनुसार इजरायल की जेलों में बंद 6,950 फिलिस्तीनी कैदियों में 359 बच्चे, 22 पत्रकार और 10 सांसद शामिल हैं. इसमें 450 कैदी वो भी बंद हैं. जिन पर प्रशासनिक रोक लगाई गई है.
ध्यान रहे प्रशासनिक हिरासत की नीति के तहत, कैदियों को छह महीने से एक वर्ष तक की अवधि के लिए बिना किसी ट्रायल के जेल में रखा जाता है.
बयान में कहा गया है कि 2,436 फिलिस्तीनियों, जिनमें से एक तिहाई बच्चे हैं. इन बच्चों को जेरुसलम से गिरफ्तार किया गया है.