ISIS ने हैवानियत का एक और नमूना पेश किया हैं. मूसिल में ISIS के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वाले 13 युवकों को जिन्दा दफ्न कर दिया.
सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार, IS के आतंकियों ने पहले तो इन युवकों से कब्र खोदने को कहा उसके बाद इन्ही कब्रों में उन्हें जिन्दा दफ्न कर दिया गया.
ये सभी इराक़ी सेना द्वारा मूसिल सिल सिटी को स्वतंत्र कराने के अभियान में मदद कर रहे थे. इस हैवानियत को मूसिल-तेलअफर मार्ग पर ले जाकर संजाम दिया गया.
गौरतलब रहें कि इराक़ी सेना बीजी, तिकरीत, रेमादी और फ़ल्लूजा जैसे नगरों को IS के चंगुल से स्वतंत्र करा चुकी है. इराक़ी अधिकारियों ने वादा किया है कि देश की सेना 2016 से समाप्त होने से पहले मूसिल को स्वतंत्र करा लेगी.
विज्ञापन