आईएस ने बयान जारी कर ली ब्रसल्ज़ हमलों की जिम्मेदारी

eight_col_brussels

बेल्जियम – बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्ज़ में मंगलवार को हुए सीरियल बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएस ने ली है। एमक न्यूज एजेंसी के जरिए बयान जारी कर आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धाजंलि देते हुए बेल्जियम में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है।

मंगलवार को सुबह ब्रसेल्ज़ में सीरियल धमाके हुए हैं। ब्रसेल्ज़ के एयरपोर्ट पर सुबह दो धमाकों के बाद, मालबीक मेट्रो स्टेशन पर भी धमाके की जानकारी मिली थी। अभी तक इन धमाकों में कुल 34 लोगों के मरने और 136 के घायल होने की खबर है।

गौरतलब है यह हमले आईएस आतंकवादी अब्देसलाम की गिरफ्तारी के चार दिन बाद हुए हैं। अब्देसलाम पर पैरिस हमले के पीछे होने का आरोप है। माना जा रहा है कि अब्दु्स्सलाम ही पैरिस हमले का मास्टरमाइंड था। तीन महीने पहले आईएस ने पैरिस की राजधानी फ्रांस पर हमला किया था।

isis is responsible blast for Brussels 
विज्ञापन