इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी रगद हुसैन ने इराक लौटने का फैसला किया हैं. वे 2018 के चुनाव लड़ सकती हैं.
रगद सद्दाम हुसैन अभी जॉर्डन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रही हैं वे जल्द इराक लौटने वाली हैं. माना जा रहा हैं कि रगद इराक में नए गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं और इसके जरिये चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगी.
पिछले महीने इराक संसद ने रगद को आम माफी दे दी थी. अप्रैल, 2010 में इराकी संसद ने इंटरपोल के जरिये रगद के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी करवाया था.
जिसके बाद इराक के विदेश मंत्रालय ने भी जॉर्डन सरकार से आग्रह किया था कि वह रगद को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी लेकिन लेकिन जॉर्डन ने इराक की मांग ठुकरा दी थी.
विज्ञापन