बुधवार को ईरान में आए 7.3-magnitude भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इजरायल ने पेशकश की थी. इस मदद की पेशकश को ईरान ने ठुकरा दिया है.
इजरायल मीडिया के अनुसार, ईरान और इराक के बीच सीमावर्ती इलाके में सैकड़ों लोग मारे गए है. ऐसे में इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने मंगलवार को उत्तरी अमेरिका के यहूदी संघ की वार्षिक महासभा में कहा था कि इजरायल ने ईरान और इराक में भूकंप के शिकार लोगों को मानवीय सहायता की पेशकश की है.
नेतनयाहू के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि इज़राइली प्रस्ताव तुरंत ईरानी अधिकारियों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था. हालांकि ईरान ने आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है, 2003 में भी तेहरान ने एक ईरानी शहर बाम में आए शक्तिशाली भूकंप जिसमे हजारों लोगों मारे गए थे, के बाद भी पीड़ितों के लिए इजरायल की सहायता की पेशकश को खारिज कर दिया था.
इजरायल और ईरान क्षेत्रीय दुश्मन है. ईरान हमेशा से ही फिलिस्तीन सहित कई मुद्दों पर इजरायल के खिलाफ रहा है. साथ ही उसने अब तक इजरायल के स्वीकार नहीं किया.