साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई इस समझौते के तहत ईरान को 10 समुन्द्री जहाज सप्लाई करेगी। इस समझौते की अनुमानित राशि लगभग 650 मिलियन डॉलर है। इस समझौते के अनुसार ये जहाज ईरान को 2018 के आखिर में मिलेंगे। ईरान के ऊपर से परमाणु प्रतिबंध हटने के बाद ये पहला मौका है जब कोई विदेशी कंपनी ईरान के साथ कोई भी जहाजों का समझौता कर रही है। हुंडई जहाजों क्र निर्माण में दुनिया की सबसे उन्न्त व् अग्रणी कंपनी है।
विज्ञापन