तुर्की और इराक में हो सकता है टकराव – ‘सिंजर में दोनों सेना होंगी आमने-सामने’

irak

सीरिया के अफ्रिन इलाके को कब्जे में लेने के बाद तुर्की ने अब आतंकियों के खिलाफ इराक के सिंजर में भी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे में अब तुर्की और इराक के बीच टकराव होने की भी संभावना बढ़ गई है.

दरअसल, इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बल देश के उत्तरी प्रांत नैनवा के सिंजर की रक्षा के लिए शहर में दाख़िल हो गये हैं. वहीँ इस सबंध में शहर के गवर्नर मुहम्मद ख़लील ने सोमवार को कहा कि तुर्की की धमकियों और तुर्कियों के ख़तरों के मुक़ाबले में सेन्जार के समर्थन के लिए इराक़ी सेना के साथ स्वयं सेवी बल के जवान शहर में प्रविष्ट हो गये हैं.

ख़लील ने कहा कि सेना और स्वयं सेवी बल के जवान आज सेन्जार में प्रविष्ट हो गये. उनका कहना है कि इराक़ की संयुक्त सेना और पीशमर्गा बल के जवान भी इस शहर में मौजूद हैं.

बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान ने सोमवार को कहा  था कि हम अचानक इराक के सिंजर में एक रात आ सकते हैं और वहां पीकेके आतंकवादियों को खत्म कर सकते हैं.

एर्दोग़ान ने रविवार को सेन्जार में तुर्क सेना का आप्रेशन शुरु करने की सूचना दी थी किन्तु इराक़ी अधिकारियों ने इस समााचार का खंडन किया है.

विज्ञापन