
इजरायली सैन्य अदालत ने फिलिस्तीनी लड़की अहद तामिमी जनता के पब्लिक ट्रायल को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. यानि की सुनवाई अब भी बंद दरवाजों के पीछे ही होगी.
तमीमी के वकील ने सोमवार को कहा कि सैन्य अपील ट्रिब्यूनल ने क्लोज्ड ट्रायल के खिलाफअपील को खारिज कर दिया है. उन्होंने अपनी याचिका में पब्लिक ट्रायल की मांग की थी. ताकि अहद तामिमी के मामले एक निष्पक्ष सुनवाई हो सके.
17 वर्षीय तमीमी को चार महीने पहले गिरफ्तार किया गया था जब उनका एक वायरल वीडियो हुआ था. जिसमें वह अपनी मां और चचेरे भाई के साथ वेस्ट बैंक में नबी सालेह गांव में अपने परिवार के घर के बाहर दो इजरायली सिपाही का सामना कर रही थी.

Israel’s army arrested Ahed Tamimi on December 19, 2017, after a video went viral of her slapping Israeli soldiers in the occupied West Bank as they remained impassive. / AFP PHOTO / ABBAS MOMANI
दरअसल, ये सैनिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यरूशलेम को इसराइल की राजधानी घोषित करने के फैसले के खिलाफ विरोध कर रहे फिलिस्तीनियों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे.
तमीमी पर हमला सहित 12 मामलों का आरोप लगाया गया है और यदि दोषी ठहराया जाए तो वह एक लंबी जेल की सजा का सामना कर सकती है.