इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 10 आतंकवादियों को सुनायी गई मौत की सजा को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी. इन आतंकवादियों में प्रसिद्ध सूफी कव्वाल अमजद साबरी के हत्यारे भी शामिल हैं.
सेना के मीडिया प्रभाग ने एक बयान में कहा कि विशेष सैन्य अदालतों ने आतंकवादियों की सुनवाई की. ये आतंकवादी 62 लोगों की हत्या और पेशावर में एक पंचसितारा होटल पर हमला सहित कई घृणित मामलों में शामिल रहे हैं.
बयान में कहा गया है कि इन आतंकवादियों में से दो सुरक्षा बलों पर हमलों में भी शामिल रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में 17 अधिकारियों की मौत हो गई थी.
आतंकियों की पहचान मुहम्मद इशाक, मुहम्मद रफीक, मुहम्मद आरिश, हबीबुर रहमान, मुहम्मद फैयाज, इस्माइल शाह, मुहम्मद फजल, हजरत अली, मुहम्मद असीम और हबीबुल्ला के तौर पर की गई है. इशाक और असीम साबरी की हत्या और सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल थे. सु
45 वर्षीय साबरी की 22 जून 2016 को कराची में मोटरसाइकिल सवार दो आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय वह लिकाताबाद के संकरे इलाके से कार में जा रहे थे.