नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी में इजराइल का जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइल के सैनिकों ने एक घायल बच्चे को इलाज से रोका दिया. जिसके चलते वह अपाहिज हो गया.
11 साल का फ़िलिस्तीनी बच्चा अब्दुर्रहमान नोफ़ल, इजराइली स्नापइर की गोली से बुधवार को अलअवज़ा शरणार्थी कैंप में घायल हो गया था. इजराइली स्नाइपर ने उसके बाएं पैर पर गोली मारी थी.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बच्चे के पिता को अतिग्रहित पश्चिमी तट में इलाज के लिए जाने की इजाज़त मिल गयी थी क्योंकि ग़ज़्ज़ा की इस्राईल द्वारा नाकाबंदी के कारण वहां उसके इलाज के लिए ज़रूरी दवाएं और उपकरण की कमी थी.
लेकिन इजराइली शासन ने अब्दुर्रहमान नोफ़ल के बाप को ग़ज़्ज़ा से बाहर जाने से रोक दिया, जिसकी वजह से यह बेगुनाह बच्चा एक पैर से अपाहिज हो गया.
दूसरी ओर इजराइली सैनिकों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के दक्षिणी भाग में स्थित ख़ान यूनुस के पूर्वी क्षेत्र में अलफ़राहीन इलाक़े में फ़िलिस्तीनी किसानों पर फ़ायरिंग की. इसी तरह इजराइली सैनिकों ने उत्तरी ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी मछुवारों की अनेक नौकाओं पर भी फ़ायरिंग की.