जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देश के आंतरिक मामलों के मंत्री की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम का जर्मनी से कोई संबंध नहीं है.
जर्मनी के दौरे पर आए स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में मर्केल ने कहा कि इस्लाम देश की संस्कृति और इतिहास का वैसे ही हिस्सा है, जैसे ईसाई और यहूदी धर्म.
मर्केल ने कहा, “जर्मनी में चालीस लाख मुसलमान रहते हैं, वे यहां अपने धर्म का पालन कर रहे हैं. वे जर्मनी से ताल्लुक रखते हैं और उनका धर्म इस्लाम भी जर्मनी से ताल्लुक रखता है.”

गौरतलब है कि एंजेला मर्केल का यह बयान जर्मनी के नए आंतरिक मामलों के मंत्री होर्स्ट जीहोफर के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने कहा था कि इस्लाम का जर्मनी से कोई संबंध नहीं है और इस्लाम जर्मनी की संस्कृति का हिस्सा नहीं है.
बता दें कि जर्मनी की कुल जनसंख्या लगभग 8 करोड़ है. इस लिहाज़ से मुसलमानों की आबादी जर्मनी में देश की कुल जनसंख्या का लगभग 6 प्रतिशत है. सरकार की अनुमान के अनुसार देश में ज़्यादातर मुसलमान जनसंख्या टर्की व मध्य-पूर्व से हैं.