तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान ने रविवार को कहा कि सीरियाई सेना के गठबंधन ने अफरीन शहर को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया है. अब कुर्द मिलिशिया को बाहर निकाला जा रहा है.
वहीँ ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स मॉनिटरिंग ग्रुप ने कहा, “शहर के भीतर लड़ाई चल रही है, जहां तुर्की बलों और संबद्ध विद्रोहियों ने कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया है.”

एर्दोगान ने कहा कि “अधिकांश आतंकवादी पहले से ही भाग गए हैं”और तुर्की की स्पेशल फोर्सेज और फ्री सीरियन आर्मी अब बचे हुए आतंकियों और उनके फैलाए हुए जाल का सफाया कर रही है.”
वहीँ सीरिया के सेना के प्रवक्ता मोहम्मद अल-हमदीन ने कहा कि वे उत्तर, पूर्व और पश्चिम से शहर में प्रवेश कर रहे हैं. “यह (वाईपीजी) सेनानियों से खाली है. वे बाहर निकल गए.”

हालांकि कुर्द अधिकारी हादिया यूसेफ का कहना है कि अफरीन में संघर्ष अभी भी चल रहा है. वाईपीजी सेनानियों ने इसमें भाग नहीं लिया था और “नरसंहार” के कारण पहले ही नागरिकों को बाहर निकाल दिया गया था.