जीत मिलते ही ट्रम्प के बदले सुर, कहा – सभी से दोस्ती, किसी से दुश्मनी नहीं

113257538_president-elect-donald-trump-large_transeo_i_u9apj8ruoebjoaht0k9u7hhrjvuo-zlengruma

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत हासिल कर चुके डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान देश को किये संबोधन में वोटर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘हम फिर से अमेरिका को मजबूत बनाएंगे.’

उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए अमेरिका के हित सर्वोपरि हैं लेकिन वे दुनिया के साथ शांति के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति हूं. जिन्होंने मुझे चुना या फिर जिन्होंने वोट नहीं दिया, सभी के लिए काम करना है. जैसा कि मैंने कहा सभी का भविष्य सुंदर बनाना है. मेरी जीत उन सभी लोगों की जीत है जो अमेरिका से प्यार करते हैं. हम अर्थव्यवस्था को आगे ले जाएंगे. हमारी इकॉनमी दोगुनी होगी. अमेरिका के लाखों लोगों को नौकरी देनी है. हमें बड़े सपने देखने हैं और उन्हें पूरा करना है.

ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं विश्व समुदाय को बताना चाहता हूं कि हम अमेरिका को सबसे अधिक प्राथमिकता देंगे, लेकिन सभी के साथ मिलकर काम करेंगे. हमें सबसे दोस्ती करनी है, दुश्मनी नहीं. हर देश के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे.’

उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन को धन्यवाद देते हुए कहा, हिलरी ने मुझे बधाई दी है, मैं उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. उन्होंने बहुत शानदार तरीके से मुकाबला किया.

विज्ञापन