गज़ा पट्टी में अपने हक़ को लेकर प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजराइल के टेंकों द्वारा गोलियां बरसाई गई. जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई है और 350 लोग घायल हुए हैं.
दक्षिण गज़ा के ख़ान यूनिस के शहर समेत फ़लस्तीन-इसराइल सीमा से सटे कुल पांच इलाक़ों में प्रदर्शन चल रहा था. ‘ग्रेट मार्च ऑफ़ रिटर्न’ के तहत इसराइल की सीमा के नज़दीक फ़लस्तीनियों ने टेंट लगा दिए.
‘ग्रेट मार्च ऑफ़ रिटर्न’ शुक्रवार 30 मार्च से शुरू हो रहा है. फ़लस्तीनी इस दिन को ‘लैंड डे’ के तौर पर मनाते हैं. साल 1976 में इसी दिन ज़मीन पर कब्ज़े को ले कर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान इसराइली सुरक्षाबलों में छह फ़लस्तीनियों को मार दिया था.
इस बारें में हमास का कहना है कि इसराइल एक फ़लस्तीनी किसान को मार कर फ़लस्तीनियों को डराना चाहता है और कहना चाहता है कि वो इन प्रदर्शनों में हिस्सा ना लें.
वहीँ इसराइली सेना का कहना है कि छह जगहों पर “दंगों” की स्थिति थी जिससे निपटने के लिए “दंगा भड़काने वालों को निशाना बना कर” गोलियां चलाई गई थी.