भारतीय-अमेरिकी महिला ने ट्रंप के विरोध में किया देशव्यापाी आह्वान, मिल रही धमकियां

kshama-sawant-620x400

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रम्प का विरोध और अधिक बढ़ गया हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. अमेरिका के कई हिस्सों में लगातार ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. लाखों लोगों ने ट्रम्प को राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया हैं.

इसी बीच अब भारतीय मूल की अमेरिकी महिला ने ट्रंप के खिलाफ देशव्यापाी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया हैं जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. सीएटल काउंसिल की सदस्य क्षमा सावंत को इस मामलें में सैंकड़ों ईमेल और फोन कॉल मिले हैं. जिनमे उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें भारत लोटने की धमकी दी गई हैं.

क्षमा ने नौ नवंबर को सीएटल सिटी हॉल में चुनाव के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘मैं आपसे अपील करती हूं कि मेरे साथ आइए. एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कीजिए और अमेरिका को बताइए कि हम नस्ली एजेंडे को स्वीकार नहीं करते.

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह सुनिश्चित कीजिए कि ‘इनॉग्रेशन डे’ (पदभार संभालने का दिन) के मौके पर 20 और 21 जनवरी को राष्ट्रव्यापी बंद आयोजित करें और शपथग्रहण समारोह पर कब्जा करें.’

विज्ञापन