अमेरिका में तालिबान को खत्म करने की ताकत नहीं, सिर्फ शांति बहाल कर सकते: बराक ओबामा

obama-1454212374

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएसआईएस के उदय के लिए इराक़ में सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाने के लिए अमेरिका द्वारा की गई गलतियों को जिम्मेदार बताया हैं. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के अंत को लेकर कहा कि अमेरिका में तालिबान को खत्म करने की ताकत नहीं हैं.

ओबामा ने फ़्लोरीडा में आतंकवाद से मुक़ाबले के विषय में आयोजित सम्मेलन में कहा कि अमरीका अफगानिस्तान में शांति की स्थापना में मदद कर सकता है लेकिन उसके पास तालेबान को ख़त्म कर देने की ताकत नहीं है.

उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति को जटिल बताते हुए कहा, अफ़ग़ानिस्तान में तीस साल से युद्ध जारी है, हम तालेबान को ख़त्म करके युद्ध नहीं रुकवा सकते. लेकिन हमारे पास यह क्षमता है कि अलक़ायदा को गुप्त ठिकाने चलाने से रोकें और शांति की स्थापना के संबंध में अफ़ग़ान बलों के साथ सहयोग करें.

इसके अलावा उन्होंने मध्यपूर्व के हालात पर कहा कि इस क्षेत्र में चरमपंथ से लड़ने के लिए कई पीढ़ियों के संघर्ष की ज़रूरत है.

विज्ञापन