पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में तीन लोग और गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामलें में खुफिया एजेंसियों ने राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाडमेर और जोधपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं. ये तीनों पिछले माह पकड़े गए जासूस सदीक खान के नेटवर्क का हिस्सा हैं.

सदीक खान के खुलासे के बाद जयपुर से आई विशेष टीम ने गुरुवार रात बाडमेर जिले के सरू पे का तला गांव से संतोष माहेश्वरी उर्फ सतराम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसने जोधपुर में रहने वाले उसके दो भतीजों विनोद व सुनील माहेश्वरी के बारें में भी खुलासा किया.

इस खुलासे के बाद शुक्रवार को विनोद व सुनील को भी सुबह रातनाडा क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया. अब इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के आकाओं से मिलने संतोष कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है.

संतोष बाडमेर के चैहटन से 50 किलोमीटर दूर सीमा से लगते गांव में ही रहता है और उस पर पहले भी तस्करी के आरोप लग चुके हैं.

विज्ञापन