इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि वह बार-बार यह कहते रहे हैं कि मोदी का हिंदू वर्चस्ववादी एजेंडा 1930 के दशक में यहूदियों के नाजी पोग्रोम से जुड़ा हुआ है। इमरान खान aका ये बयान दिल्ली हिंसा के संदर्भ में आया है।
उन्होने ट्वीट में, “जैसा कि मैंने बार-बार कहा है, मोदी का हिंदू वर्चस्ववादी एजेंडा 1930 के दशक में यहूदियों के नाजी पोग्रोम से जुड़ा हुआ है, जबकि प्रमुख शक्तियों ने हिटलर का समर्थन किया। मोदी ने सीएम के रूप में गुजरात में मुस्लिमों के खिलाफ ये पोग्रोम चलाया और अब हम नई दिल्ली में भी ऐसा ही देख रहे हैं।
Images coming out of Muslim homes & businesses being burnt, Muslims being beaten & killed, mosques & graveyards being burnt & desecrated are similar to Jews fleeing the pogrom in Nazi Germany. The world must accept this brutal reality of the Modi fascist racist regime & stop it.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 28, 2020
उन्होंने यह भी लिखा, “मुस्लिम घरों और व्यवसायों से निकलने वाली छवियां, मुसलमानों को पीटा और मारा जा रहा है, मस्जिदों और कब्रिस्तानों को जलाया और उजाड़ा जा रहा है, नाजी जर्मनी में पोग्रोम से भागने वाले यहूदियों के समान हैं। दुनिया को मोदी फासीवादी नस्लवादी शासन की इस क्रूर सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए और इसे रोकना चाहिए ”।
Priya Gopal, Lecturer at Cambridge Uni likens attack on Muslims, their mosques, homes & businesses in New Delhi to the pogrom of Jews carried out by the Nazis, esp in 1938 – the Kristallnacht (Night of Broken Glass) when Nazis attacked Jews, their synagogues, homes, businesses. pic.twitter.com/DqSgDZhWgq
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 28, 2020
उनके ट्विटर अकाउंट पर एक क्लिप भी अपलोड की गई, जिसमें प्रिया गोपाल जो कैम्ब्रिज यूनी में लेक्चरर हैं, ने कहा कि नई दिल्ली में मुसलमानों, उनकी मस्जिदों, घरों और व्यवसायों पर किए गए हमले यहूदियों पर नाजियों द्वारा किए गए हमले की तरह हैं।
As I had predicted in my address to UN GA last yr, once the genie is out of the bottle the bloodshed will get worse. IOJK was the beginning. Now 200 million Muslims in India are being targeted. The world community must act now.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 26, 2020
इससे पहले उन्होने कहा था कि भारत में 20 करोड़ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। इमरान ख़ान ने ट्वीट कर कहा, ”हम देख रहे हैं कि नाज़ी-प्रेरित आरएसएस विचारधारा परमाणु शक्ति संपन्न और एक अरब से ज़्यादा आबादी वाले भारत की सत्ता को अपने हाथ में ले रहा है। जब भी नफ़रत आधारित नस्ली विचारधारा के हाथ में कोई देश आता है तो क़त्लेआम की तरफ़ बढ़ता है।”