जुलाई 2007 में स्थापित हुई खलीफा फाउंडेशन ने जकार्ता में यूनाइटेड अरब एमिरेट्स की सहायता से एक आलिशान रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
जिसमे खासकर करके गरीबो को बुलाया गया. यह इफ्तार पार्टी साउथ-ईस्ट की सबसे बड़ी मस्जिद इस्तिकलाल में आयोजित हुई.जिसमे लगभग 3000 से अधिक गरीबों ने शिरकत की. इस इफ्तार पार्टी में अरब एमिरेट्स और इंडोनेशिया के कई आला अफसर भी शामिल हुए.
तो वही पार्टी में यूनाइटेड अरब एमिरेट्स एम्बेसी की तरफ से आये वालिद दर्विश अल रईसी ने कहा कि, ‘सरकार खलीफा फाउंडेशन दुवारा गरीबो, यतीमो और मिस्कीनों को खाना पहुंचाने में मदद कर रही हैं.
Web-Title: Iftar for poor people
Key-Words: Iftar, UAE, 300, poor, Jakarta, khalifa foundation
विज्ञापन