अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीनियों को धमकी दी की “अगर वह इसराइल के साथ शांति से आगे नहीं बढ़ेंगे तो वह फिलिस्तीन को दी जाने वाली सहायता राशि पर रोक लगा देंगे और आगे कहा की “फिलिस्तीनियों ने माइक पेन्स से बात ना कर अमेरिका का अनादर किया.”
डेवोस में हो रहे वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ हुई बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने यह बयान कहा, उन्होंने कहा की “हमारा लक्ष्य दोनों देशों में शांति रखना था.”
उन्होंने कहा की “उन्हें आशा है की मिडल ईस्ट में शांति के लिए उनकी यह बात फिलिस्तीनियों के दिमाग में अच्छी तरह से आ जाएगी.”
लेकिन फिर उन्होंने चेतावनी दी की “पिछले हफ्ते हमारे महान उपराष्ट्रपति को ना मिलकर उन्हें हमारी बेइज्ज़ती की है और हम उन्हें सहायता और समर्थन लाखों डॉलर में देते हैं, जो कोई नहीं समझता कि पैसा तालिका में है और धन उनसे कहीं नहीं जा रहा है जब तक कि वे बैठकर शांति से बातचीत नहीं करते.”