इस्लाम पर विवादित टिप्पणी को लेकर रविवार को आयरलैंड के कोनोर मैकग्रेगर और उनके साथियों को रिंग के बाहर पीटे जाने को लेकर रूस के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट खबीब नर्मागोमेडोव को कोई पछतावा नहीं है। दरअसल उन्होने इस पूरे मामले को लेकर खुदा का शुक्रिया ही अदा किया है।
Khabib Nurmagomedov did finally receive the #UFC lightweight belt, which Dana White refused to give him after the post-fight brawl with Conor McGregor’s team. Here he is lifting it to his fans at his homecoming in Dagestan @TeamKhabib @TheNotoriousMMA #KhabibMcGregor pic.twitter.com/O31xd0Xkyd
— Danny Armstrong (@DannyWArmstrong) October 8, 2018
उन्होने इस विवाद पर बात करते हुए बताया कि “मैंने एक चीज़ के लिए अल्लाह से दुआ की थी कि यह शख्स पिंजरे में मुझे अकेला मिल जाए। इस दौरान नूरमागोमेडोव ने एक मुस्कुराहट भी पेश की। जो उनके इरादों को जाहीर करती है।
#Khabib Nurmagomedov fans invade the pitch at local football stadium in #Dagestan to get closer to their hero #UFC229 pic.twitter.com/JvhGsFH96Y
— Denis Geyko (@DenisGeykoRT) October 8, 2018
खबीब ने कहा, “मैंने प्रार्थना की कि हमें कोई चोट नहीं होगी, हम वजन कम करेंगे, और हमारी ताकत हासिल करेंगे, और आखिरकार उस पिंजरे में बंद हो जाएंगे। क्योंकि उस पिंजरे के बाहर बहुत कुछ कहा गया था, और मैंने कहा कि एक बार जब अष्टकोणीय दरवाजा बंद हो जाता है, तो मैं अपने कार्यों के लिए ज़िम्मेदार नहीं हूं।
INSANE SCENES as #Khabib Nurmagomedov invade the pitch of local football stadium in #Dagestan #UFC229 @TeamKhabib pic.twitter.com/QD7jSfRP16
— Denis Geyko (@DenisGeykoRT) October 8, 2018
नूरमागोमेडोव ने कहा, “पहली बात जो मैं उसे दिखाना चाहता था, हमारे लोगों और उसके लोगों के बीच अंतर है। हम अपने इतिहास, हमारे पूर्वजों, और हमारे लोगों के माध्यम से क्या जानते हैं। कुछ भी हमें तोड़ नहीं सकता है, निलंबन के खतरे के बावजूद यूएफसी चैंपियनशिप बेल्ट खाबीब ने थोड़ा पछतावा व्यक्त किया।
"He talk about my religion."
"He talk about my country."
"He talk about my father.""Why people talk about I jump over the cage?"
Khabib shares his view after the ugly scenes at UFC 229. pic.twitter.com/YMKU2PSSEg
— UFC on BT Sport (@btsportufc) October 7, 2018
बता दें कि रूस के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट खबीब नर्मागोमेडोव ने रविवार को आयरलैंड के कोनोर मैकग्रेगर को हरा दिया। खबीब ने करियर का लगातार 27वां फाइट अपने नाम किया। यूएफसी बाउट में यह उनकी ग्यारहवीं जीत है। इसमें वे अब तक नहीं हारे। खबीब को जीतने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने बधाई दी।
हालांकि नेवेदा स्टेट एथलेटिक कमिशन ने पूरे बवाल का फुटेज देखने के बाद खबीब के दो मिलियन डॉलर का चेक रोक दिया, वहीं मॅक्ग्रेगोर को तीन मिलियन डॉलर का भुगतान करने का निर्णय लिया गया।