सऊदी अरब और यूएई के बीच हर क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत हो रहे हैं ऐसा सऊदी व्यापार मंत्री डॉक्टर मस्जिद अल-कास्बी ने कहा है। उन्होंने कहां की दोनों देशों ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है लेकिन व्यापार के क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रगति की है।उन्होंने कहा दोनों आनेवाले फ्यूचर के लिए आपस में व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है।

डॉक्टर मस्जिद अल-कास्बी ने क्रॉउन प्रिंस की यूएई यात्रा का जिक्र किया और कहा कि, दोनों देश आपस में ऐतिहासिक संबंधों, भाईचारे के संबंधों और सामान्य रीति-रिवाजों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच निवेशकों की बैठकों ने निवेश और व्यापार साझेदारी को स्थापित करने में मदद की है।
सऊदी के वाणिज्य मंत्री के अनुसार, पिछले 4 सालों में दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा बढ़कर 365 अरब रियाल हो गई है। उन्होंने कहा है कि सऊदी विजन ने घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाया है इसको देखते हुए संभावना है कि आगे नए दरवाजे खुले हैं।