‘हिलेरी के पास अमेरिका की राष्ट्रपति बनने की हैं पूरी योग्यता, वह किसी भी धर्म को प्रतिबंधित नहीं करेंगी’

barack_obama_640x360_ap_nocredit

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी को समर्थन देते हुए  कहा है कि ‘‘अमेरिका का श्रेष्ठ राष्ट्रपति बनने के लिए’’ उनके पास पूरी योग्यता है।

फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली में ओबामा ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वे अमेरिका के लिए बहुत अच्छी राष्ट्रपति साबित होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन, वे प्रथम महिला रह चुकी है, सीनेटर रह चुकी हैं। मेरे कार्यकाल में विदेश मंत्री रहते हुए, कड़े फैसले लेने के दौरान वे हमेशा मौजूद रहीं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हिलेरी जानती हैं कि ये फैसले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों, सैनिकों, बच्चों को जिन्हें अच्छी शिक्षा की जरूरत है, कर्मचारियों को जो अच्छी नौकरी या सम्माननीय सेवानिवृत्ति चाह रहे हैं, उन सबको किस तरह प्रभावित करते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि संकट के दौरान भी उन्होंने संयम बनाए रखा।’’

ओबामा ने कहा, ‘‘चाहे कितनी भी मुश्किलें आए, चाहे लोग उन्हें कितनी भी ठोस पहुंचाने की कोशिशें करें, लोग चाहे कितना भी नीचे गिर जाएं, लेकिन वे किसी पर उंगली नहीं उठातीं। वे शिकायत भी नहीं करतीं, ना ही बड़बड़ाती हैं। वे बस जमकर मेहनत करती हैं और काम को पूरा करती हैं।’’

ओबामा ने कहा, ‘‘अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो इस खतरनाक दुनिया में आपके परिवार को सुरक्षित रखे तो विकल्प एकदम साफ है। हिलेरी यह सुनिश्चित करेंगी कि हमारे सैनिक आईएसआईएल का सफाया करें। लेकिन इसके लिए वे हमारे देश में किसी भी धर्म को प्रतिबंधित नहीं करेंगी, किसी का उत्पीड़न नहीं करेंगी।’’

विज्ञापन