‘गद्दाफी का तख्ता पलट करने के लिए हिलेरी क्लिंटन ने बेचे थेे आतंकियों को हथियार’

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर ISIS को हथियार बेचने खुलासा हुआ हैं. यह खुलासा विकीलीक्स के संस्थापक जूूलियन असांजे ने किया है.

खुलासे के मुताबिक बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री रहते हुए हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी हथियारों का एक बड़ा जखीरा लीबिया में गद्दाफी का तख्ता पलट करने के लिए विद्रोही संगठन मुस्लिमहूड तक पहुंचाया गया था. अथ ही सीरिया में अलकायदा और आइएसआइएस को खड़ा करने में क्लिंटन की अहम भूमिका रही थी.

वेबसाइट ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने कहा कि उनकी कंपनी के पास 1700 ईमेल हैं जिनसे पता चलता है कि विदेश मंत्रालय के पद पर रहते हुए हिलेरी क्लिंटन को इस बात की सूचना थी कि दाइश और अलक़ायद के आतंकियों को हथियार दिए जा रहे हैं.

विकीलीक्स के संस्थापक ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके पास ऐसे 1700 ईमेल्स हैं जो सीधे हिलेरी से लीबिया, लीबिया से सीरिया और सीधे आलकायदा और आइएसआइएस से जुड़े हुए हैं.

विज्ञापन