रूस में हिजाब का कानूनी ढंग से किया जाएगा समाधान, नहीं होगा मुस्लिमों के अधिकारों का हनन: पुतीन

160304123729_putin_624x351_ap_nocredit

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने हिजाब को लेकर चल रही बहस के बीच कहा कि रूस में हिजाब का समाधान कानूनी ढंग से किया जाना चाहिए ताकि किसी के अधिकारों का हनन न हो.

उन्होंने कहा कि देश के स्कूलों में मुसलमान लड़कियों के हिजाब के विषय का समाधान मौजूद कानून के परिप्रेक्ष्य में किया जाना चाहिए. पुतीन ने गुरूवार को एक भाषण में कहा कि रूसी स्कूलों में परिधान व वस्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है जिसका समाधान कानून के परिप्रेक्ष्य में किया जाना चाहिये.

पुतीन ने कहा कि बहुत से यूरोपीय देशों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया हैं लेकिन इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि लोगों के अधिकारों का हनन न हो और इस संबंध में अधिक अध्ययन की आवश्यकता है और यह सबसे कम कार्य है जिसे अंजाम दिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि रूस एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं. जो सभी धर्मों का सम्मान करता हैं और यह बात सबको ध्यान में रखनी चाहिए.

विज्ञापन