दो महीने के सूखे के बाद इसराइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हैफ़ा के जंगलों में भीषण आग लग गई. इस आग से निपटने के लिए इजराइल फिलीस्तीनी फायरफाइटिंग दल की मदद लेने के लिए तैयार हो गया हैं.
इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस्राइली सरकार ने फिलीस्तीन के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया हैं जिसमे फिलिस्तीनी प्रशासन ने अपनी टीम को आग बुझाने में इजराइल फायर फाइटर की मदद की पेशकश की गई थी. अधिकारी ने आगे बताया कि फिलीस्तीनी टीम इस्राइल के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गई है.
हैफ़ा के जंगलों में लगी इस भीषण आग से 60 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये हैं. इसके अलावा करीब 10 हजार लोगों को आग से बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा हैं. इस आग से यरूशलम और पश्चिमी तट पर भी ख़तरा पैदा हो गया है.
इस घटना में अब तक कम-से-कम 130 लोग घायल हो गए है. इनमें से अधिकतर को धुआं लगने से सांस लेने में समस्या हो रही है. फिलहाल किसी के जान को खतरा नहीं है.