सऊदी अरब के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सात लोगों के मारे जाने की खबर हैं. इसके अलावा 132 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं. मरने वालों में तीन युवक बिशा के रहने वाले हैं, वहीँ बहा में दो और कुंफिदा में दो प्रवासियों की बिजली के गिरने से मौत की खबर हैं.
भारी बारिश के कारण जेद्दा औरन जजान के बीच की अन्तराष्ट्रीय सड़क मार्ग भी टूट गया हैं. तीन घंटे की भारी बारिश के कारण बिशा में तीन लोगों की रोड एक्सीडेंटमें मृत्यु हो गई और दो घायल हो गये.
वादी हारून में बाढ़ के कारण किंगडम के उत्तर में सड़कों पर दरारे आ गई जिसके कारण सडको को बंद करबा पड़ा हैं. सिविल डिफेंस के प्रवक्ता कर्नल मोहम्मद अल-असमी ने कहा कि मिस्र के एक युवक को वादी जुरा से सुरक्षित निकाला गया हैं. वहीँ सिविल डिफेंस सुयोल घाटी में फंस गए शिक्षकों को भी बचाया.
https://twitter.com/dr_azozgh11/status/802113446632366080
इसके अलावा जाज़ान के उत्तर में स्थित शहर अलज़रब में बारिश के नतीजे में कई मकान ढह गए हैं और शहर की बिजली भी काट दी गई है.