तुर्की में हो रहा प्रधानमंत्री का पद खत्म, कायम होने जा रही अमेरिका का तरह नई राष्ट्रपति व्यवस्था

CUMHURBAŞKANI RECEP TAYYİP ERDOĞAN, RUSYA DEVLET BAŞKANI VLADİMİR PUTİN'İN TÜRKİYE'YE DÖNÜK İDDİALARIYLA İLGİLİ, "DAİŞ ÇIKARDIĞI PETROLÜ ESED'E SATIYOR ESED'E. DESTEK VERDİĞİNİZ ESED'LE BUNLARI KONUŞUN. ORAYA SATIYOR, PARAYI ORADAN ALIYOR. PARA KAYNAĞI DA BELLİ ZATEN" DEDİ. (SİNAN USLU/ANKARA-İHA)
RECEP TAYYİP ERDOĞAN, 

तुर्की अमेरिका और फ्रांस की तरह नई राष्ट्रपति व्यवस्था अपनाने जा रहा हैं जिसके तहत अब तुर्की में प्रधानमंत्री का पद समाप्त हो जायेगा. तुर्की सरकार इस बारे में जल्द एक प्रस्ताव पेश करने जा रही है.

जल मंत्री वेसेल इरोग्लू ने इस बारे में कहा कि नए सिस्टम में राष्ट्रपति एरोडोगन के नेतृत्व में एक या फिर संभावित तौर पर 2 उपराष्ट्रपति नियुक्त किए जाएंगे. इस नए सिस्टम के प्रस्ताव पर अगले साल जनमत संग्रह कराया जाएगा. वेसेल के अनुसार,  ‘नई व्यवस्था में कोई प्रधानमंत्री नहीं होगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘नया सिस्टम लागू हो जाने के बाद अमेरिका की ही तरह यहां भी एक राष्ट्रपति और शायद एक उपराष्ट्रपति होगा.’ तुर्की में सत्ताधारी दल जस्टिस एंड डेव्लपमंट पार्टी देश के संविधान में बदलाव के लिए इसलिए जनमत संग्रह कराना चाहती है ताकि रजब तय्यब अर्दोग़ान सन 2029 तक इस देश के राष्ट्रपति बने रहें.

अगर सत्ताधारी दल जनमत संग्रह के ज़रिए संविधान में बदलाव कराने में सफल हो जाती है तो अर्दोग़ान 2029 तक तुर्की के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

विज्ञापन