हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, सऊदी के इस्लामिक अफेयर्स मिनिस्टर सालेह अल-अश्शैेख ने हज करने वालो कि लिए हज करने में लगने वाली लागत में कमी करने का ऐलान किया कहा हैं.
सालेह अल-अश्शैेख ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंत्रालय दुवारा दिए गए कामो को पूरा करने पर हमारा जोर हैं. हज की प्रारंभिक तैयारियों को मद्देनज़र रखते हुए और इस्लामिक अवेयरनेस को बढ़ाने के लिए हम अपनी पुरज़ोर कोशिशों में लगे हुए हैं.
हज के लिए यात्री एक महीना पहले आते हैं और हज से पहले के rituals को पूरा करते हैं. यहाँ हर साल लघभग लाखो की तादात में लोग हज करने कि लिए पहुंचते है जिसके लिए एक सिस्टमैटिक तरीके कि साथ, रेसोर्से की भी ज़रुरत होती है और उन रिसोर्सेज को अच्छी तरह उपयोग करना एक बड़ी बात है.
सालेह ने सभी सम्बंधित निकायों से आग्रह किया है कि वह वक़्त के मुताबिक सभी चीज़ो को हज पर ए तीर्थयात्रियों कि लिए टायर कर दे.
Web-Title: Hajj cost decrease
Key-Words: Haj, haj passenger, shaikh saleh, decrease, haj cost