सऊदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक स्रोत के हवाले से बताया कि पता चला है की सऊदी अरबिया ने भारत समेत तीन देशो की यात्रा पर से बैन हटा दिया है जिसमे Ethiopia, Turkey और Vietnam भी शामिल है ऐसा इसीलिए किया गया की कोरोना का प्रसार कम हो गाया है .
पिछले हफ्ते, सऊदी अरब ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों को हटाने की घोषणा की थी जिसमें बंद जगहों पर फेस मास्क पहनने की आवश्यकता भी शामिल है।
पिछले हफ्ते इस बात का फैसला इसीलिए लिया गया क्योकि अब किंगडम में covid केसेस बहुत कम आ रहे है इस नियम को सोमवार से लागू कर दिया गया है . सऊदी पहले ही काफी गाइडलाइन्स को हटा चुका था अब फिर से सऊदी ने इस यात्रा प्रतिबन्ध को हटाने का फैसला लिया जिससे प्रवासियों वा नागरिको को बहुत फायदा पहुचने वाला है .
आपको बताते चले फिलहाल किंगडम हज ज़ायरीन को अभी रिसीव कर रहा है और जल्द ही हज शुरू होने वाला है इसके साथ ही सऊदी में हज की तैय्यारियाँ मुक्कम्मल हो गयी है और जायरीन अब तक लाखो की तादाद में सऊदी पहुचा चुके है