जर्मनी के गृह मंत्री थॉमस डी मेज़ियर ने मुस्लिमों की मांग को अपना समर्थन दिया है. जिसमें वे लम्बे समय से इस्लामिक त्योहारों के लिए छुट्टियों की मांग कर रहे थे.
जर्मन गृह मंत्री का कहना है कि जर्मनी के उन राज्यों में जहां कैथोलिक ईसाई बहुसंख्या में रहते हैं, वहां ईसाईयों की धार्मिक छुट्टियां होती हैं, जबकि देश के दूसरे भागों में ऐसा नहीं है.
उन्होंने कहा, देश में जहां मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं, वहां हम क्यों मुसलमानों की सार्वजनिक छुट्टियों के विषय पर बातचीत नहीं कर सकते ?
उनके इस बयान के साथ जर्मनी में बड़ी बहस छिड गई है. उनके बयान का समर्थन करते हुए सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी के नेता मार्टिन शूल्ज़ ने कहा है कि मैं इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हूं और मेरा मानना है कि ऐसा आसानी से किया जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि जर्मनी की कुल आबादी लगभग 8 करोड़ 20 लाख है, जिसमें से क़रीब 50 लाख मुसलमान हैं और इस्लाम देश का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है.