जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल चाहती हैं कि बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि जर्मनी में नए-नए आने वालों को यहां के समाज में घुलना मिलना होगा, इसमें बुर्का को खारिज करना भी शामिल है. नए लोगों से जर्मनी यही उम्मीद करता.
एसेन में पार्टी कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जहां तक कानूनी रूप से संभव हो, पूरे चेहरे को ढकने वाले घूंघट को बैन किया जाना चाहिए.’ लेकिन उन्होंने देश में शरणार्थियों की बड़ी संख्या को खतरा बताने वालों की आलोचना की हैं.
दरअसल मर्केल चौथी बार चांसलर बनने के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने खुद को अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में स्थायित्व के गारंटर के तौर पर पेश करने की कोशिश की.
गौरतलब रहें कि एसेन ही वह शहर है जहां 16 साल पहले मर्केल ने पार्टी की बागडोर संभाली थी. बैठक में उन्हें फिर से पार्टी का प्रमुख चुन लिया गया.