फ्रांस: कट्टरपंथ फ़ैलाने के आरोप में पेरिस की चार मस्जिदों पर लगाया गया प्रतिबंध

per

फ्रांस में कट्टरपंथ विचारधारा के समर्थन करने के आरोप में फ्रेंच सरकार ने चार मस्जिदों को बंद करा दिया हैं. मस्जिदों को बंद करने का आदेश गृहमंत्री के द्वारा दिया गया हैं.

गृह मंत्री बर्नाड कैजेननियोव की और से जारी आदेश में कहा गया कि इन मस्जिदों में  समय-समय पर होने वाली बैठकों में कट्टरपंथ फ़ैलाने वाली विचारधारा को बढ़ावा दिया जाता है. मंत्रालय द्वारा जारी बयान में किसी मस्जिद का नाम नहीं बताया गया, पर इतना जरूर कहा गया कि ये मस्जिदें पेरिस शहर के पूर्व, पश्चिम और उत्तर में स्थित हैं.

गौरतलब रहें कि पिछले साल 13 नवंबर को पेरिस में आतंकी हमले के बाद से अब तक दर्जनों मस्जिदों को बंद किया जा चुका है.

बड़ते इस्लाम्फोबिया के कारण भी फ्रांस में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के मामले भी बढ़ गये है. वहीँ इस तरह की कारवाई से वहां के मुस्लिमों में काफी रोष हैं.

विज्ञापन