इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक भारत-पाक सहित चार देशो को गैसपाइपलाइन के लिए कर्ज देगा

islamik

15 अरब डॉलर की लागत वाली नेचुरल गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए सउदी अरब का इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा.

एक अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक ने तापी परियोजना समूह के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज उपलब्ध कराने का एक समझौते के तहत प्रस्ताव दिया था.

तापी पाइपलाइन कंपनी अपनी इस नेचुरल गैस पाइपलाइन परियोजना में जापान सरकार और सउदी फंड फॉर डेवलपमेंट को साझेदार बनाना चाहती हैं. जिसके लिए दोनों में बातचीत भी चल रही हैं.

1814 किलोमीटर लंबी यह परियोजना तुर्कमेनिस्तान के गलकायनिश क्षेत्र से शुरू होगी. जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और फिर भारत स्थित पंजाब के फाजि़ल्का तक आएगी.

इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक के अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना के लिए ना सिर्फ तुर्कमेनिस्तान क्षेत्र में आर्थिक सहायता देने में रूचि दिखाई है बल्कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्षेत्र में भी सहायता देने में रूचि रखता है.

विज्ञापन