पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज की भ्रष्टाचार के एक मामले में आज गिरफ्तारी होनी है। लेकिन इससे पहले शरीफ के नाती को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शरीफ के नाती की यह गिरफ्तारी शरीफ विरोध प्रदर्शनकारियों के साथ उसकी झड़क को लेकर हुई है। दरअसल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के विरोधियों के साथ शरीफ के नाती जुनैद सफदर और पोते जकारिया की पहले तो तीखी नोकझोंक हुई।
इसके बाद स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले बात मार-पीट तक आ गई। एक युवक को मुक्का मारने के आरोप में जुनैद और जकारिया दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं जुनैद ने आरोप लगाया कि विरोधियों ने उन पर थूका, हमला किया और एक छाता भी फेंका।
दूसरी और नवाज शरीफ बेटी मरियम के साथ लंदन से अबू धावी होते हुए लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम के सवा छह बजे एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट नंबर EY243 से पहुंचेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर हवाई अड्डे पर नवाज शरीफ और मरियम नवाज को गिरफ्तार कर हेलीकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया जाएगा ताकि उन्हें अदियाला जेल (कैद की सजा भुगतने के लिए) भेजा जा सके।
نواز شریف نے اپنا فرض نبھا دیا۔ اب آپ کی باری ہے ! pic.twitter.com/TqG2evM0wn
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) July 13, 2018
मरियम नवाज के द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में पूर्व पाक पीएम ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे मुल्क की तकदीर बदलने के लिए उनके साथ खड़े रहें। 68 वर्षीय शरीफ ने कहा है कि मुल्क अभी एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है।
शरीफ ने कहा है कि वह जो कर सकते थे किया। उन्हें पता है कि 10 साल कैद के लिए जेल की सजा हुई है और सीधे जेल की सलाखों तक ले जाया जाएगा लेकिन वह चाहते हैं कि पाकिस्तानी मुल्क जानें कि यह उसके लिए कर रहे हैं।