रूस ने फ़िनलैंड को अमरीकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन नैटो में शामिल होने के फैसले पर धमकी दी हैं. रूस ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर फ़िनलैंड नैटो से जुड़ा तो रूस फ़िनलैंड से लगी सीमा पर अपनी सेनाएं तैनात कर देगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि हमने रूस के साथ फ़िनलैंड की 1500 किलोमीटर लम्बी सीमा से अपने सैनिकों को हटा लिया था. यदि फ़िनलैंड नेटो से जुड़ता हैं तो रूस फिर से अपनी सेनाएं तैनात करेंगा. पुतिन ने ये बयान फ़िनलैंड में दिया हैं.
इससे पहले अप्रैल में रूसी विदेश मंत्री सरगेई लारोव ने भी कहा था कि अगर फ़िनलैंड का पड़ोसी देश स्वीडन नैटो से जुड़ने का फ़ैसला करता है तो रूस अपनी उत्तरी सीमा पर उचित सैन्य कार्यवाही करेगा.
विज्ञापन