
यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के हूथी विद्रोहियों के हमले में मारे जाने की खबर है. सोमवार को राजधानी सना में उनके घर पर हूथी विद्रोहियों ने हमला किया. जिसमे उनका पूरा घर तबाह हो गया.
हालांकि, अल अरबिया के अनुसार कांग्रेस पार्टी के एक अधिकारी ने इस खबर को खारिज किया है. नेश्नन कांग्रेस पार्टी की और से कहा गया अब्दुल्लाह सालेह सुरक्षित व जीवित हैं.
वहीँ एक यमनी पत्रकार ओसामा सारी ने भी कहा कि अब्दुल्लाह सालेह सनआ से मआरिब प्रांत की ओर जा रहे थे कि ख़ूलान तय्याल नामक चेकपोस्ट पर मारे गये. पत्रकार का दावा है कि वे देश छोड़ कर संयुक्त अरब अमीरात फरार हो रहे थे.
पूर्व राष्ट्रपति के घर को उड़ायें जाने को लेकर कहा जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के ठिकाने अज्ञात है. ऐसे में निशाना बनाना मुमकिन नहीं.
इस बीच, रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने कहा है कि पिछले पांच दिनों में सना में जारी लड़ाई में कम से कम 125 लोग मारे गए और 238 लोग घायल हुए हैं.