फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री की गाज़ा यात्रा के दौरान हुआ विस्फोट, 7 लोग घायल

5465667

सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, फिलिस्तीनी प्रधान मंत्री रमी हमदल्लाह के काफिले ने मंगलवार को जैसे ही गाज़ा पट्टी में प्रवेश किया वैसे ही ज़ोरदार विस्फोट हो गया जिसमें सात लोग घायल हो गए.

अल अरेबिया के मुताबिक, विस्फोट के दौरान फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री हमदल्लाह घायल नहीं हुए. आपको बता दें कि यह विस्फोट तब हुआ जब प्रधानमंत्री अपने काफिले इस्लामवादी आंदोलन हमास द्वारा चलाए जा रहे क्षेत्र में एक दुर्लभ यात्रा के कुछ देर बाद हुआ.

palestinians reconciliation
source: Al Arabiya

आधिकारिक फिलिस्तीनी मीडिया को दिए ब्यान में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसे हमदल्लाह के काफिले पर “कायरतापूर्ण लक्ष्यीकरण” माना और इसका ज़िम्मेदार हमास को ठहराया.

विज्ञापन