तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान रविवार को पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए वेटिकन सिटी की यात्रा पर निकल चुके है.
इस्तांबुल के अतातुर्क पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं इस यात्रा को सामान्य मानवीय मूल्यों, दोस्ती और शांति संदेशों पर ध्यान देने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखता हूं.”
उन्होंने पोप फ्रांसिस के साथ उनकी बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “हम फिलिस्तीन, यरूशलेम, सीरिया, इराक, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, शरणार्थियों की समस्याओं, मानवीय सहायता और बढ़ते इस्लामोफोबिया और पश्चिमी सांस्कृतिक जातिवाद के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा करेंगे.”
ध्यान रहे अमेरिका की और से यरूशलेम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास को तेलअवीव से यरूशलेम शिफ्ट करने का पोप फ्रांसिस ने खुलकर विरोध किया था.
पोप फ्रांसिस ने ईसाई दुनिया को अपने संदेश में बताया था कि यरूशलेम सिर्फ मुस्लिमों का ही मुद्दा नहीं है. हम दोनों यरूशलेम की स्थिति की वकालत करते हैं. साथ ही इस की रक्षा भी करनी होगी.