तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान पर तुर्की विरोधी ट्वीट करने को लेकर भड़क उठे है.
उन्होंने बिन जायद अल नाहयान का नाम लिए बिना इशारों में कहा कि “कुछ अरब नेताओं” ने उनके देश का विरोध उनकी अज्ञानता और उनकी अक्षमता को कवर करने के लिए किया है.”
ध्यान रहे बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात विदेश मंत्री ने ट्वीट कर एर्दोगान के बुजुर्गों पर 20 वीं शताब्दी के शुरुआती दिनों में मदीना में अपहरण और डकेती, लूटमार करने का आरोप लगाया था.
शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने अपने ट्वीट में कहा था, 1916 से 1919 तक मदीने के गवर्नर रहा फहरदीन पाशा एक चोर था. इस दौरान उन्होंने “अली अल इराकी” नामक के शख्स के ट्वीट को रीट्वीट किया जो खुद को जर्मनी में रहने वाला इराकी डेंटिस्ट बताता है.
President #Erdogan goes after #UAE FM @ABZayed & says:
– It is clear that you know nothing about our ancestors.
– The Arab peoples are our brothers but there are SOME rulers in the Arab world who keep targeting #Turkey to cover up their weakness & even hide their treachery https://t.co/wdTiq93bwk— Saad (@SaadAbedine) December 20, 2017
एर्दोगान ने कहा कि वह फ़हरदीन पाशा ही था जिसने ब्रिटिश योजनाओं के खिलाफ मदीना का बहादुरी से बचाव किया था. उन्होंने सवाल किया कि जब फ़हरदीन पाशा मदीना की रक्षा कर रहे थे, आपके पूर्वज कहाँ थे?.” आप दुखी होते हैं, और हमें बदनाम करते हैं.
ध्यान रहे क़तर से रिश्ते तोड़े जाने के बाद से ही तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात में रिश्तें बिगड़ते जा रहे है. दरअसल तुर्की इन दिनों क़तर की हर मदद कर रहा है.