मिस्र: अल-अज़हर विश्वविद्यालय में शिया और सुन्नी एकता केन्द्र की स्थापना

मिस्र के अल-अज़हर विश्वविद्यालय में शिया और सुन्नी मुसलमानों में आपसी मतभेद दूर करने और आपसी एकता के लिए एकता केन्द्र की स्थापना की जा रही हैं.

प्रोफ़ेसर शेख़ अहमद करीमा ने जारी बयान में कहा कि महीने के अंत तक विश्वविद्यालय में शिया और सुन्नी मुसलमानों को निकट लाने के केन्द्र का औपचारिक रूप से उद्घाटन हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह केन्द्र समस्त इस्लामी मतों के अनुयाईयों को निकट लाने विशेष रूप से शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयास करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि इस केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में न केवल मुसलमानों को आपस में निकट लाने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि मुसलमानों और ईसाईयों के बीच एकता एवं आपसी समझ को बढ़ावा दिया जाएगा.

विज्ञापन